logo

बैनर तख्ती के साथ मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी का हुआ आयोजन.....


स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी के मार्गदर्शन मे विकास खंड बहरिया के कस्तूरबा विद्यालय से मतदाता जागरूकता प्रभात फेरी एवं रैली का आयोजन किया गया। रैली को विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मौर्य ने हरी झंडी दिखाते हुए रैली की अगुवाई की। रैली मुख्य बजार व ग्राम सभा के अनेको गाँवो से होते हुए कस्तूरबा विद्यालय पर आकर समाप्त हुयी। रैली के दौरान जनपदीय स्काउट गाइड नुक्कड़ नाटक टीम जगह जगह अभियान गीत व स्लोगनो के माध्यम से लोगो को अधिक से अधिक मतदान का सन्देश देती हुयी चल रही थी साथ ही गाइड बच्चे बैंड की धुन पर जागो जागो हे मतदाता का नारा लगते हुए मार्च कर रहे थे। रैली का नेतृत्व ब्लॉक गाइड कैप्टन संगीता सिंह व ब्लॉक स्काउट मास्टर अखिलेश कुमार कर रहे थे। जिला संगठन आयुक्त गाइड गायत्री यादव व नुक्कड़ नाटक टीम की लीडर श्रद्धा श्रीवास्तव ने रैली के समापन पर कस्तूरबा विद्यालय मे छात्राओं को मतदाता जागरूकता थीम पर आधारित निबंध नाटक तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमे कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी सुमन मिश्रा,खंड शिक्षा अधिकारी शिव औतार, जिला मुख्यालय आयुक्त एवं समन्वयक एम डी एम राजीव त्रिपाठी, जिला स्काउट मास्टर फ़िरोज़ आलम खान, जिला गाइड कैप्टन प्रवीण सिंह तथा आई टी कोऑर्डिनेटर अनुरागिनी सिंह ने रैली प्रतिभागियों से अपील करी की वो अपने मिलने जुलने वालों, मित्रो सहयोगियों तथा सेवित क्षेत्र की जनता के मध्य लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाते रहे और 25 मई को अधिक से अधिक मतदान कराये।रैली मे प्रेम नारायण, उमेश चंद्र द्विवेदी, पुष्पांजलि मौर्य, मधुरिमा गुप्ता, राशि शर्मा, अल्का सेठ, पिंकी वर्मा, सीमा कुमारी, विनीता, अनीता वर्मा तथा कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन तथा गाइड कैप्टन सहित पूरे स्टाफ ने प्रतिभाग किया।

11
975 views